(41) 'सुन्दरता' में संज्ञा हैं?
      (A) व्यक्तिवाचक
      (B) समूहवाचक
      (C) जातिवाचक
      (D) भाववाचक
      उत्तर-  (D)
(42) 'मित्र' का भाववाचक हैं?
      (A) बन्धुता
      (B) मीत
      (C) मित्रता
      (D) शत्रुता
      उत्तर-  (C)
  (43) 'राष्ट्र' की भाववाचक संज्ञा हैं?
      (A) राष्ट्री
      (B) राष्ट्रीय
      (C) सौराष्ट
      (D) राष्ट्रीयता
      उत्तर-  (D)
(44) संज्ञा का प्रकार नहीं हैं?
       (A) व्यक्तिवाचक
      (B) जातिवाचक
      (C) देशवाचक
      (D) भाववाचक
      उत्तर-  (C)
(45) 'भाववाचक-संज्ञा' के अन्तर्गत आते हैं?
       (A) पशु-पक्षी आदि
      (B) गुण-दोष आदि
      (C) दिशाएँ आदि
      (D) आभूषण आदि
      उत्तर-  (B)
(46) 'बुढ़ापा' शब्द में कौन-सी संज्ञा हैं?
       (A) जातिवाचक संज्ञा
      (B) भाववाचक संज्ञा
      (C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
      (D) इनमें से कोई नहीं
      उत्तर-  (B)
(47) 'बाजार' से किस संज्ञा का बोध होता हैं?
      (A) भाववाचक
      (B) समूहवाचक
      (C) जातिवाचक
      (D) व्यक्तिवाचक
      उत्तर-  (B)
(48) निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा हैं?
      (A) भारत
      (B) लड़का
      (C) मित्रता
      (D) पेड़
      उत्तर-  (C)
(49) जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं?
      (A) कामायनी
      (B) आम
      (C) रसीला
      (D) वकील
      उत्तर-  (D)
(50) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में
        सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
       (A) राम, रामचरितमानस, गंगा
      (B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
      (C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
      (D) ममता, वकील, पुस्तक
      उत्तर-  (A)